राजौरी में सेना की गाड़ी पर गोलीबारी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर हमला हुआ है। आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की है। यह हमला सुंदरबनी इलाके में हुआ है। सुंदरबनी के एक गांव में दोपहर एक बजे के आसपास हुआ। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने सेना के वाहन पर एक से दो राउंड फायरिंग की। हमले के समय सेना का वाहन गश्ती कर रहा था। इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।