इजरायली एयर स्ट्राइक से यमन में मची तबाही, बढ़ा मध्य पूर्व में तनाव

नई दिल्ली। इजरायल ने यमन पर एक बड़ा एयर स्ट्राइक कर हमला किया है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में कई ठिकानों को निशाना बनाया गया है और भारी तबाही की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि अब तक किसी आधिकारिक आंकड़े की पुष्टि नहीं हुई है कि इस हमले में कितनी जान-माल की हानि हुई है। बताया जा रहा है कि यह एयर स्ट्राइक लगातार बढ़ रहे तनाव और क्षेत्रीय विवादों के बीच किया गया है। इस कार्रवाई के बाद यमन में हालात और बिगड़ सकते हैं तथा मध्य पूर्व में तनाव और गहराने की आशंका जताई जा रही है।