CM रेखा गुप्ता से छीना ‘जेड’ सिक्योरिटी कवर, अब सिर्फ दिल्ली पुलिस पर जिम्मेदारी

CM रेखा गुप्ता से छीना ‘जेड’ सिक्योरिटी कवर, अब सिर्फ दिल्ली पुलिस पर जिम्मेदारी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दी गई CRPF की ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने का निर्णय लिया है। अब उन्हें केवल दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर निर्भर रहना होगा। बता दें कि रेखा गुप्ता को बीते वर्ष सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश के बाद यह सुरक्षा कवर प्रदान किया गया था। ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के 22 से अधिक कमांडो तैनात रहते हैं, जो मुख्यमंत्री की हर समय सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। केंद्र सरकार का यह फैसला सुरक्षा एजेंसियों की नई रिपोर्ट पर आधारित बताया जा रहा है, जिसमें यह कहा गया है कि अब रेखा गुप्ता को पहले जैसी सुरक्षा खतरे की स्थिति नहीं है। हालांकि इस फैसले को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है और विपक्ष इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहा है। वहीं, गृह मंत्रालय का कहना है कि सुरक्षा किसी राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि खतरे के आकलन के आधार पर दी या वापस ली जाती है।