अक्षय कुमार और अरशद वारसी पर कानूनी शिकंजा, पुणे कोर्ट ने भेजा समन

नई दिल्ली। बॉलीवुड से एक बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी को एक फिल्म के सिलसिले में पुणे सिविल कोर्ट की ओर से समन जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि यह मामला कॉन्ट्रैक्ट और प्रोडक्शन से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते कोर्ट ने दोनों अभिनेताओं को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। इस समन के बाद फिल्म की पूरी टीम पर कानूनी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अक्षय और अरशद इस मामले में क्या कदम उठाते हैं और इसका फिल्म की शूटिंग व रिलीज़ पर क्या असर पड़ेगा।