धनेली ग्राम में गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष गोलू सिंह राठौर का भव्य स्वागत

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
धनेली। राठौर मोहल्ला गणेश सेवा समिति, धनेली के अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद गोलू सिंह राठौर का ग्रामवासियों एवं समिति सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिकों और युवाओं ने फूलमालाओं एवं पारंपरिक तरीके से उनका अभिनंदन किया।
ग्राम धनेली में गणेश सेवा समिति लंबे समय से सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रही है। समिति के माध्यम से हर वर्ष गणेश उत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें न केवल धनेली बल्कि आसपास के गाँवों के लोग भी उत्साहपूर्वक शामिल होते हैं। इस बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाले गोलू सिंह राठौर ने कहा कि वे समिति को और अधिक सक्रिय बनाकर सामाजिक कार्यों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और युवाओं को जोड़ने वाले आयोजनों पर विशेष ध्यान देंगे।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि समिति सिर्फ गणेश उत्सव तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में भी समाजहित के कार्य करेगी। ग्रामवासियों ने उनके इस संकल्प का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक और बड़ी संख्या में युवक-युवतियाँ उपस्थित रहे