देवकिरारी प्राथमिक शाला में हुई चित्रकला प्रतियोगिता

देवकिरारी प्राथमिक शाला में हुई चित्रकला प्रतियोगिता

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट

देवकिरारी। नवभारत द्वारा संचालित नवउल्लास कार्यक्रम के तहत देवकिरारी प्राथमिक शाला में रंगारंग चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से उकेरा और सामाजिक संदेशों को चित्रों में उतारा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सृजनात्मकता, आत्मविश्वास और कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना रहा।

विद्यालय की प्रधान पाठक करुणा यादव ने विशेष प्रयास करते हुए नवसाक्षरों को भी प्रतियोगिता में शामिल कराया, ताकि वे भी शिक्षा के साथ-साथ कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकें। उनका यह प्रयास उपस्थित सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी रहा।

प्रतियोगिता के अंत में बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे।