राष्ट्रीय खेल दिवस पर सद्भावना साइकिल यात्रा का भव्य आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सद्भावना साइकिल यात्रा का भव्य आयोजन

किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट 
किरंदुल, बचेली। किरंदुल नगर में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं भारत तथा विश्व हाकी के महान खिलाड़ी, हाकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर 29 अगस्त को इंटक यूनियन (किरंदुल शाखा) एवं बैलाडीला नगर परिवार द्वारा विशाल सद्भावना साइकिल यात्रा एवं साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष विनोद कुमार कश्यप एवं सचिव ए.के. सिंह के कुशल नेतृत्व में नगर परिवार के सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के फुटबॉल ग्राउंड से मुख्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

साइकिल रैली का रूट फुटबॉल ग्राउंड से प्रारंभ होकर डीएवी स्कूल, रेलवे पुल, गैस गोदाम, केंद्रीय विद्यालय चौक, सीआईएसएफ चेकपोस्ट, शॉपिंग सेंटर चौक, डॉ. अंबेडकर पार्क, बीआईओपी हायर सेकेंडरी स्कूल, बस स्टैंड होते हुए श्रमिक सदन इंटक भवन तक रहा, जहां इसका समापन हुआ।

इस आयोजन में एनएमडीसी प्रबंधन, नगर पालिका, पुलिस प्रशासन, सीआईएसएफ, सभी विद्यालय, बैंक, व्यापारी संघ, सामाजिक-सांस्कृतिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

समापन अवसर पर नगर के वरिष्ठ हाकी खिलाड़ियों और साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम ने खेल भावना, सद्भावना और राष्ट्रीय एकता का संदेश पूरे नगर में प्रसारित किया