MOTN सर्वे: मोदी के बाद पीएम पद की दौड़ में इन "दो नेताओं" में कड़ी टक्कर

नई दिल्ली। मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे 2025 के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी में पीएम पद का सबसे संभावित दावेदार अमित शाह हैं, जिन्हें 28% लोगों ने समर्थन दिया है। इसके बाद योगी आदित्यनाथ 26% और नितिन गडकरी को 7% समर्थन मिला है। सर्वे में पूछे जाने पर लोगों ने अगले प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा नरेंद्र मोदी को ही चुना, जबकि कांग्रेस के रहीं राहुल गांधी को कम समर्थन मिला। इस सर्वे में देशभर के 2,06,826 लोगों से राय ली गई, जिसमें प्राइमरी मुद्दों और नेताओं की लोकप्रियता सहित कई राजनीतिक सवालों पर विश्लेषण किया गया। राजनीतिक विशेषज्ञ इसे आगामी चुनाव की दिशा और जनता की अपेक्षाओं का महत्वपूर्ण संकेत मान रहे हैं।