ओयो में देर रात रेड मारकर पुलिस ने ग्राहक के साथ 2 युवतियों को किया गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। भिलाई के आईएसए ओयो में देर रात रेड मारकर एक ग्राहक के साथ 2 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है।
लंबे समय से मिल रही शिकायत पर पुलिस ने होटल में दबिश दी। पुलिस को कई आपत्ति जनक सामान भी मिला है। मामले में होटल के मैनेजर और कर्मचारियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मौके पर पकड़े गए कपल के परिजनों से पुलिस सम्पर्क कर रही है।