सुलावेसी में 5.7 तीव्रता का भूकंप, राहत की बात, नहीं हुई कोई बड़ी तबाही

सुलावेसी में 5.7 तीव्रता का भूकंप, राहत की बात, नहीं हुई कोई बड़ी तबाही

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में रविवार, 17 अगस्त 2025 को रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, यह भूकंप धरती की सतह से लगभग 10 किलोमीटर गहराई में आया। राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी तरह के बड़े नुकसान या जनहानि की खबर सामने नहीं आई है और न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी की गई है। इंडोनेशिया का यह इलाका भूगर्भीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है क्योंकि यहां कई टेक्टोनिक प्लेटें आपस में मिलती हैं। यही वजह है कि इस क्षेत्र में समय-समय पर भूकंप आते रहते हैं। हालांकि पिछली बार 2018 में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप ने यहां भीषण तबाही और सुनामी पैदा की थी, लेकिन इस बार की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने हालात पर नजर बनाए रखी है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां सुनिश्चित की हैं।