हेमलता शर्मा ने किया पीएमश्री सेजेस क्र.1 का निरीक्षण

हेमलता शर्मा ने किया पीएमश्री सेजेस क्र.1 का निरीक्षण

जांजगीर चाम्पा से राजेश राठौर के रिपोर्ट 
जांजगीर । सोमवार को पीएमश्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) सेजेस क्र. 1 जांजगीर का एपीसी एवं पीएमश्री प्रभारी हेमलता शर्मा ने निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई, शिक्षकों की डेली डायरी, कक्षा अध्यापन, मध्यान्ह भोजन, लाइब्रेरी आदि का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने प्राचार्य को बिना सूचना के भाग जाने वाले भृत्य लक्ष्मण जती को घर से बुलाकर सफाई के लिए फटकार भी लगाई।

एक सहायक शिक्षक (विज्ञान) जो कक्षा में कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चलाते पाए गए, उन्हें भी समझाइश दी।

उन्होंने शिक्षकों को बताया कि पीएमश्री स्कूल को मॉडल स्कूल के तर्ज पर अपग्रेड किया गया है। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकता में शामिल है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने निर्देश दिए हैं।

पीएमश्री स्कूलों का उद्देश्य गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण, अध्ययन और संज्ञानात्मक विकास है, ताकि कौशल की जरूरतों के अनुरूप समग्र और पूर्ण विकसित नागरिकों का निर्माण हो सके।

बीआरसी ऋषिकान्ता राठौर ने कहा कि पीएमश्री स्कूल की गरिमा व प्रतिष्ठा के अनुरूप विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। कुछ शिक्षकों की कमी है, जिसे दूर करने टीएल में बात रखी जाएगी।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य बैशाखी परिया, एनसीसी अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी, प्रायमरी प्रधानपाठक प्राची पांडेय, मिडिल प्रधानपाठक आकांक्षा पांडेय सहित अन्य शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।