Google का बड़ा प्लान: Android पर अब सिर्फ सुरक्षित ऐप्स!

नई दिल्ली। गूगल ने 2026 से एंड्रॉयड डिवाइस पर केवल वेरिफाइड डेवलपर्स के ऐप्स इंस्टॉल करने का नियम लागू करने की घोषणा की है, ताकि फ्रॉड और मैलवेयर वाले ऐप्स, खासकर साइडलोडिंग के जरिए आने वाले, रोके जा सकें। यह नियम गूगल सर्विसेज वाले डिवाइस पर लागू होगा। इसके लिए नया Android Developer Console शुरू होगा, जहां डेवलपर्स को वेरिफिकेशन कराना होगा। अक्टूबर 2025 से टेस्टिंग, मार्च 2026 से रजिस्ट्रेशन और सितंबर 2026 से ब्राजील, इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड में लागू होगा, जो 2027 तक वैश्विक होगा। शौकिया डेवलपर्स के लिए कम वेरिफिकेशन वाला अकाउंट होगा। यह कदम यूजर्स की सुरक्षा बढ़ाएगा, लेकिन साइडलोडिंग जटिल हो सकता है।