ट्रेन में अवैध वेंडरों और पेंट्रीकार मैनेजर के बीच मारपीट, जीआरपी ने दर्ज किया मामला

बिलासपुर। आजाद हिंद एक्सप्रेस में अवैध वेंडरों और पेंट्री मैनेजर के बीच विवाद और हाथापाई के मामले में जीआरपी ने अपराध दर्ज किया है। ट्रेन में दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई थी। अवैध वेंडर ट्रेन में चढ़कर खाने का पर्चा बांट रहे थे तो पेंट्री मैनेजर ने इसका विरोध किया था। इस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद और जमकर मारपीट हो गई थी।
घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस में हुई थी। रायपुर स्टेशन से पहले कुछ अवैध वेंडर ट्रेन में चढ़कर खाने का पर्चा बांट रहे थे। पेंट्रीकार मैनेजर को जब इसकी जानकारी लगी तो इसका विरोध किया। इस पर अवैध वेंडर पेंट्री मैनेजर से विवाद करने लगे। अवैध वेंडरों ने अपने साथियों को रायपुर रेलवे स्टेशन पर बुला लिया था। ट्रेन जैसे ही रायपुर स्टेशन में रुकी। सभी ने ट्रेन में घुसकर मैनेजर से मारपीट की कोशिश की। इस दौरान पेंट्री स्टाफ ने मिलकर इन वेंडरों को दबोचा। और उनकी जमकर धुनाई की। सभी को पकड़कर बिलासपुर लाया गया और जीआरपी को सूचना दी गई। शिकायत पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।