दिल्ली कैपिटल्स में बड़ा बदलाव: आईपीएल 2026 के लिए मिल सकता है नया कप्तान

नई दिल्ली। आईपीएल 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) को नया कप्तान मिल सकता है, क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार मौजूदा कप्तान अक्षर पटेल को अगले सीजन में कप्तानी से हटाया जा सकता है और वह टीम में सिर्फ खिलाड़ी के रूप में शामिल रहेंगे. पिछली सीजन में अक्षर पटेल ने टीम को 7 जीत दिलाई और DC पांचवें स्थान पर रही थी, लेकिन फ्रेंचाइजी अब नई रणनीति के तहत कप्तानी बदलने पर विचार कर रही है।
नए कप्तान के रूप में सबसे मजबूत दावेदार केएल राहुल माने जा रहे हैं, जिन्हें IPL 2025 में ₹14 करोड़ में टीम ने खरीदा था और जिनके पास पंजाब व लखनऊ जैसी टीमों की कप्तानी का अनुभव भी है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के नाम भी चर्चा में हैं, हालांकि अंतिम फैसला मिनी-ऑक्शन के बाद तय हो सकता है।
हाल ही में फ्रेंचाइजी या अक्षर पटेल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कप्तानी बदलाव की खबरों ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। बदलाव की वजह पिछले साल की प्रदर्शन और टीम रणनीति का नया आयाम हो सकता है, जिससे DC को पहली बार IPL चैंपियन बनाने की उम्मीदें भी जुड़ी हैं।