हंसी की दुनिया को लगा बड़ा झटका: मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन

हंसी की दुनिया को लगा बड़ा झटका: मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन

नई दिल्ली। पंजाबी सिनेमा और थिएटर जगत के मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन हो गया है। उनकी उम्र 64 साल थी। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने अंतिम सांस ली। जसविंदर भल्ला ने अपने करियर में कई हिट पंजाबी फिल्मों में काम किया और दर्शकों को अपनी कॉमिक टाइमिंग से खूब हंसाया।

उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ मंच और टीवी पर भी जबरदस्त पहचान बनाई। खासकर ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘मेल करादे रब्बा’ और ‘पावर कट’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार दर्शकों के दिलों में बस गए। भल्ला न सिर्फ कॉमेडी के उस्ताद थे बल्कि सामाजिक मुद्दों पर व्यंग्य प्रस्तुत करने की भी कला रखते थे।

उनके निधन की खबर से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों में गहरा शोक छा गया है। सोशल मीडिया पर सितारे और फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जसविंदर भल्ला का जाना पंजाबी सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है।