राठौर क्षत्रिय महिला सभा द्वारा मनाई गई हरितालिका तीज मिलन समारोह

जांजगीर चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा। सामाजिक उत्थान को समर्पित राठौर क्षत्रिय कल्याण समिति महिला सभा जांजगीर चांपा के द्वारा सामाजिक भवन "कल्याणम" में रविवार को हरितालिका तीज मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती ममता राठौर संचालिका डीबीएम ग्रुप,अध्यक्षता श्रीमती चमेली देवी राठौर एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि राठौर के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन ध्वज वंदन,श्री राम की स्तुति, शिव की स्तुति कर किया गया। आन्या राठौर के द्वारा स्वागत नृत्य के पश्चात अतिथियों का स्वागत कर सास - बहू की जोड़ी को शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित युगल जोड़ियों को पुष्प गुच्छ से व आगंतुक सभी सम्मानित महिलाओं का तिलक से सम्मान किया गया। हरितालिका तीजन मिलन समारोह में कुर्सी दौड़ के कार्यक्रम रखा गया, जिसमें विजेताओं को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ.मंजू राठौर ने कहा कि कार्यक्रम में आए हुए मेरे अतिथि व समस्त सम्माननीय नारी शक्ति जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया उन सभी मातृ शक्तियों को मैं सहृदय धन्यवाद करती हूं और उम्मीद करती हूं कि भविष्य में उनका यह सहयोग हमेशा बनी रहे। कार्यक्रम में हमारे सहयोगी के रूप में उपस्थित भैया वर्ग को भी सह्रदय धन्यवाद करती हूं इन आशाओ के साथ कि उनका सहयोग हमें हमेशा मिलतो रहे और समाज उत्थान का कार्य सुचारू व संतुलित रूप से चलता रहे। कार्यक्रम में निशा राठौर,मालती राठौर, डा.लता राठौर,कांति देवी राठौर,अम्बा राठौर,तुलसी राठौर,सरितालता राठौर,शशि राठौर,गरिमा राठौर,रानी राठौर,सोनल राठौर,नीतू राठौर,अंजली राठौर,संगीता राठौर,विद्या राठौर,रागनी राठौर,संगीता राठौर,पुष्पलता राठौर सहित सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विशेष सहयोग जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद राठौर,प्रीतम सिंह राठौर,अरविंद राठौर,चुन्नी राठौर का रहा।