कीरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर रचा नया इतिहास!

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में 14,000 रन बनाकर नया इतिहास रच दिया है। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के केवल दूसरे क्रिकेटर बने हैं; इससे पहले केवल क्रिस गेल ने यह उपलब्धि हासिल की थी। पोलार्ड ने यह रिकॉर्ड कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ मैच में नाबाद 19 रन बनाकर अपने 712वें टी20 मैच में हासिल किया। उनके नाम अब 14,000 रन के अलावा टी20 में 300 से ज्यादा विकेट भी हैं, जिससे वे टी20 फॉर्मेट में 14,000 रन और 300 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मैच में पोलार्ड ने CPL में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, 130 मैचों में 204 छक्के लगाकर इविन लुईस का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। पोलार्ड के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से उनकी टीम ने सीजन की चार में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान मजबूत किया। पोलार्ड ने 19 सालों में 19 से ज्यादा टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए यह मुकाम हासिल किया, जिसमें IPL के मुंबई इंडियंस में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। पोलार्ड की यह उपलब्धि उनकी लंबी उम्र, निरंतरता और ऑलराउंड क्षमता का प्रमाण है, और वे टी20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल और लोकप्रिय खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।