खोखरा बाज़ार पारा में भव्य तीज तालिका पूजा संपन्न

जांजगीर चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
खोखरा बाज़ार पारा। स्थानीय निवासी भागवत प्रसाद राठौर के निवास स्थान पर मंगलवार को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ तीज तालिका की पूजा का आयोजन किया गया।
इस धार्मिक अनुष्ठान मे ग्राम आचार्य ने विधि-विधान से पूजन कराया । पूजा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठान की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने इसे एक आध्यात्मिक और अविस्मरणीय अनुभव बताया।
पूरे आयोजन के दौरान भक्ति, आस्था और सामाजिक सद्भाव का अद्भुत संगम देखने को मिला इस मौके पर पंडित दिनेश चतुर्वेदी गिरजा राठौड़ चंपा राठौर अंजू राठौर पूर्णिमा राठौर लव कुमारी राठौर सरोजिनी राठौर आरती राठौर अंजनी राठौर लता राठौड़ चमेली राठौर पूजा राठौर सफीन राठौर लक्ष्मण राठौर गीता राठौर सीता राठौड़ रामायण भाई सरोजिनी बाई उपस्थित रहे