टैक्स प्रणाली में बड़ा बदलाव: GST काउंसिल ने 5% और 18% स्लैब को दी मंजूरी

नई दिल्ली। GST ढांचे में बड़ा बदलाव लाते हुए GST काउंसिल के मंत्रियों के समूह (GoM) ने 5% और 18% टैक्स स्लैब को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद अब टैक्स स्ट्रक्चर में बड़े सुधार देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि इस कदम से कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी।
सूत्रों के अनुसार, GoM की इस मंजूरी के बाद इसे अंतिम निर्णय के लिए GST काउंसिल के सामने रखा जाएगा। फिलहाल देश में 5%, 12%, 18% और 28% के अलग-अलग GST स्लैब लागू हैं। इनमें से 5% और 18% का उपयोग सबसे ज़्यादा वस्तुओं और सेवाओं पर होता है। इसलिए इस बदलाव को बेहद अहम माना जा रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह प्रस्ताव पूरी तरह लागू हो जाता है तो इससे टैक्स चोरी पर रोक लगेगी और उद्योग जगत के लिए कारोबार करना आसान होगा। वहीं, आम जनता के लिए भी वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों पर असर पड़ सकता है।
सरकार का उद्देश्य टैक्स ढांचे को सरल बनाना और "वन नेशन, वन टैक्स" की अवधारणा को और मजबूत करना है। अब काउंसिल की अगली बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।