अगस्त में जीएसटी से सरकार को रिकॉर्ड कमाई, ₹1.86 लाख करोड़ पहुंचे राजस्व के नए शिखर

नई दिल्ली। अगस्त 2025 में भारत सरकार ने जीएसटी कलेक्शन में बंपर बढ़ोतरी दर्ज की है, जो ₹1.86 लाख करोड़ तक पहुंच गया। यह आंकड़ा पिछले साल अगस्त 2024 की तुलना में 6.5% अधिक है, जब कलेक्शन ₹1.75 लाख करोड़ था। हालांकि जुलाई 2025 में जीएसटी कलेक्शन ₹1.96 लाख करोड़ रहा था, लेकिन अगस्त के कलेक्शन में मामूली गिरावट देखने को मिली है। इसके बावजूद यह लगातार आठवां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन ₹1.8 लाख करोड़ से ऊपर बना हुआ है, यह देश की मजबूत घरेलू खपत और आर्थिक गतिविधियों का संकेत देता है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में घरेलू राजस्व 9.6% बढ़कर ₹1.37 लाख करोड़ रहा, जबकि आयात कर में 1.2% की गिरावट दर्ज की गई और यह ₹49,354 करोड़ पर आ गया। जीएसटी रिफंड में 20% की कमी देखने को मिली, जिससे शुद्ध जीएसटी राजस्व और अधिक मजबूत हुआ। अप्रत्यक्ष कर संग्रह की इस बढ़ोतरी ने सरकार के खजाने में बड़े पैमाने पर अतिरिक्त राजस्व की पूर्ति की है और यह मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए सकारात्मक संकेत है। कुल मिलाकर, अगस्त 2025 में जीएसटी के रूप में सरकार को रिकॉर्ड कमाई हुई है, जिससे आर्थिक विकास की गति को मजबूती मिली है।