दिल्ली से खाटूश्यामजी धाम तक सीधी हेली सेवा शुरू, भक्तों को बड़ी सौगात

दिल्ली से खाटूश्यामजी धाम तक सीधी हेली सेवा शुरू, भक्तों को बड़ी सौगात

नई दिल्ली। दिल्ली से खाटूश्यामजी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब राजधानी दिल्ली से सीधे खाटूश्यामजी तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। इस नई सुविधा से भक्तों को यात्रा के लंबे सफर और ट्रैफिक की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। हेलीकॉप्टर सेवा से कुछ ही समय में श्रद्धालु दिल्ली से खाटूश्यामजी धाम पहुंच सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, इस सेवा की शुरुआत श्रद्धालुओं की बढ़ती मांग और सुविधाजनक यात्रा को ध्यान में रखते हुए की गई है। माना जा रहा है कि इस नई हेलीकॉप्टर सेवा से खाटूश्यामजी आने वाले भक्तों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी।