हर दुकान तिरंगा हर घर तिरंगा : कैट जिला अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने शहर में तिरंगा झंडा वितरण कर देशभक्ति का दिया संदेश

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
आजादी के अमृत महोत्सव में अपने घर दुकान में तिरंगा फहराना हम सब का सौभाग्य : प्रकाश रोहरा
गरियाबंद। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कैट जिला अध्यक्ष प्रकाश रोहरा और जिला कोषाध्यक्ष निखिल साहू ने हर दुकान तिरंगा, हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में तिरंगा झंडा वितरित किया। उन्होंने नगर के स्कूली बच्चे, राहगीरो, चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी, किराना दुकानदार, सराफा व्यवसायी, मेडिकल स्टोर, मिठाई दुकान, चाट-गुपचुप ठेला, पान-गुमटी संचालक सहित नगर के हर वर्ग तक तिरंगे पहुँचाकर उन्हें सम्मानपूर्वक लगाने और उसकी गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। तिरंगा पाकर लोगों के चेहरे गर्व और खुशी से खिल उठे। बच्चों ने उत्साहपूर्वक झंडे लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए।
इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आयोजित यह कार्यक्रम केवल एक अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गर्व और एकजुटता का प्रतीक है।आजादी के अमृत महोत्सव में हर भारतीय का सौभाग्य है कि वह अपने घर, दुकान और संस्थान में पूरे सम्मान के साथ तिरंगा फहरा सके। उन्होंने व्यापारियों, युवाओं और आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे 15 अगस्त तक अपने घरों, दुकानों और संस्थानों पर तिरंगा लगाकर राष्ट्रप्रेम का परिचय दें और दूसरों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करें। कैट जिला कोषाध्यक्ष निखिल साहू ने बताया कि यह अभियान न केवल शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि देश के कोने-कोने में तिरंगा लहराए और स्वतंत्रता दिवस का जश्न सभी मिलकर मना सकें। कार्यक्रम में मौजूद चेंबर मंत्री विनय दासवानी व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं यह हमारी पहचान हमारी एकता और हमारे बलिदान की याद दिलाने वाला प्रतीक है। इस दौरान नगर के मुख्य बाजार से लेकर मोहल्लों तक तिरंगा वितरण कर देशभक्ति का संदेश दिया गया। नगरवासियों से अपील की गई कि वे अपने घर और दुकानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता की भावनाओं को उजागर करें। इस अवसर पर कैट जिला कोषाध्यक्ष निखिल साहू, चेंबर मंत्री विनय दासवानी, सागर मयाणी, प्रतीक सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।