Breaking News: भारी बारिश से जगदलपुर-सुकमा मार्ग बंद, सड़क पर चढ़ा जीराम नाले का पानी

Breaking News: भारी बारिश से जगदलपुर-सुकमा मार्ग बंद, सड़क पर चढ़ा जीराम नाले का पानी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगदलपुर से सुकमा की ओर जाने वाला प्रमुख मार्ग जलभराव के कारण पूरी तरह बाधित हो गया है। जानकारी के अनुसार, कल रात से जिले में तेज बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते कई नदियाँ उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है।

जगदलपुर-सुकमा मार्ग पर स्थित जीराम नाले का जलस्तर बढ़ने से पानी सड़क पर आ गया, जिसके कारण आवागमन ठप हो गया है। प्रशासन ने हालात को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। लगातार बारिश के चलते बाढ़ का खतरा और अधिक बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र में चिंता का माहौल बना हुआ है।