रायपुर में कट्टा टिकाकर लूट का आरोपी गिरफ्तार,फरार साथी की तलाश जारी

रायपुर। थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत देशी कट्टा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा और 2 जिन्दा कारतूस जब्त किया गया है।।साथ ही कब्जे से लूट की नगदी रकम 3700 रुपए नगद बरामद कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रकरण में शामिल आरोपी दीपक तिवारी फरार है।
गिरफ्तार आरोपी हरमीत सिंह उम्र 28 साल निवासी ज्ञान भारती स्कूल के पास हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर है। प्रार्थी उज्ज्वल निषादजीई रोड NIT के पास एटीएम में पैसा जमा करने अपने दोस्त के साथ गया था। तकनीकी खराबी के कारण से पैसा जमा नहीं हो पाने के कारण प्रार्थी वापस अपने घर दोस्त के साथ अपने स्कूटी से कुकुरबेडा होते हुए अपने घर सरोना जाने निकला था। रास्ते में कुकुरबेडा डुमरतालाब विप्र कालेज के पास दोपहिया वाहन में सवार 2 व्यक्ति चेहरे में कपड़ा बांधे हुए प्रार्थी के पीछे से आए। उन्हें रोककर अपने पास रखे कट्टा को दिखाकर उसके जेब में रखे नगदी रकम 4500 रुपये लूट कर फरार हो गये थे।
पुलिस टीम के सदस्यों घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। टीम के सदस्यों द्वारा कबीर नगर निवासी हरमीत सिंह की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की। उसके द्वारा अपने साथी दीपक तिवारी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। घटना में उपयोग किया गय देशी कट्टा आरोपी दीपक तिवारी का होना बताया गया।