सेमरिया ग्राम पंचायत में ताला-चाबी की गूंज, निर्मला साहू 171 वोटों से बनीं सरपंच

सेमरिया ग्राम पंचायत में ताला-चाबी की गूंज, निर्मला साहू 171 वोटों से बनीं सरपंच

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 

पामगढ़। जनपद क्षेत्र के सेमरिया ग्राम पंचायत में हुए सरपंच पद के चुनाव में ताला-चाबी छाप की प्रत्याशी निर्मला साहू ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 171 मतों के अंतर से हराकर सरपंच पद पर कब्जा जमाया।

ग्रामीणों का भरोसा, विकास की नई उम्मीद
निर्मला साहू की इस जीत को ग्रामीणों का पूरा समर्थन मिला। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को सड़क, जल निकासी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का भरोसा दिया था। इसी विश्वास के साथ मतदाताओं ने भारी संख्या में ताला-चाबी छाप को अपना समर्थन दिया।

जोश और उत्साह के साथ मनाया गया जीत का जश्न
निर्वाचन परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। पूरे गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला गया। समर्थकों ने श्रीमती निर्मला साहू को फूल-मालाओं से लाद दिया और जमकर आतिशबाजी की।

निर्मला साहू का धन्यवाद संदेश
अपनी जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित सरपंच निर्मला साहू ने कहा, "यह जीत सेमरिया ग्राम के हर नागरिक की जीत है। मैं आपके विश्वास और समर्थन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ और ग्राम विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगी।"

ग्रामवासियों की उम्मीदें हुईं और मजबूत
निर्मला साहू की जीत से गांव के लोगों में विकास कार्यों को लेकर नई उम्मीद जगी है। ग्रामीणों को विश्वास है कि वे अपने वादों को निभाते हुए गांव के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी।