नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महन्त के प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने किया भूमि पूजन

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महन्त के प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने किया भूमि पूजन

सक्ती से मोहन अग्रवाल की रिपोर्ट 
सक्ती। सक्ती नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 17 में बहुत प्रतीक्षित नाली, बाबू लाल यादव से सोठी बॉर्डर लागत 4.30 लाख रुपए तथा अमीन किराना से महामाया ट्रेडर्स रेलवे केबिन तक लागत 4.63 लाख रुपए नाली निर्माण का भूमि पूजन किया गया जिसमें विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन पूर्व पार्षद मनोहर खूंटे छाया पार्षद ताहिर खान रामनारायण शिव प्रधान सुरेश खूंटे पूर्व पार्षद मजीद खान भानु  बुधराम यादव ठेकेदार  संजय अग्रवाल इंजीनियर तारकेश्वर नायक शयन शुक्ला एवम बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे ।