इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, अहमदाबाद में खेला जायेगा तीसरा वनडे मैच

अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब आखिरी मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का अच्छा मौका होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अहमदाबाद में प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। इंग्लैंड टीम भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।
टीम इंडिया ऋषभ पंत को मौका दे सकती है। अगर पंत को मौका मिला तो केएल राहुल को ब्रेक दिया जा सकता है। राहुल के लिए पिछले दो मैच कुछ खास नहीं रही हैं। भारतीय टीम तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी बॉलिंग का मौका दे सकती है। हर्षित राणा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम साबित हुई है।
इंग्लैंड को वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने उसे नागपुर में 4 विकेट से हराया था। इसके बाद कटक में भी 4 विकेट से हराया। हालांकि इन दोनों मैचों में उसने कड़ी टक्कर दी है। टीम के लिए बेन डकेट अहम साबित हुए हैं। उनके साथ-साथ जो रूट ने भी अच्छा परफॉर्म किया है। इंग्लैंड को तीसरे वनडे में आदिल रशीद और जैमी ओवरटन से भी उम्मीद होगी। टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है।
अगर अहमदाबाद की बात करें तो यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 240 रन है। बाउंड्री भी काफी बड़ी है। मैच की दूसरी पारी के दौरान ओस भी आ सकती है। लिहाजा हार या जीत में इसकी भी अहम भूमिका साबित हो सकती है।
भारत-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल/ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन/जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन/ब्रायडन कार्से, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद/जोफ्रा आर्चर।