IIT बाबा के भविष्वाणी पर तेज प्रताप यादव का रिएक्शन, कहा - "महाकुंभ में आग लगी, तब क्यों नहीं की भविष्वाणी"

नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव ने तेज प्रताप यादव ने आईआईटियन बाबा द्वारा भारत-पाकिस्तान के मैच पर की गई भविष्यवाणी पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "वह ढोंगी हैं, उनके बात का कोई विश्वास नहीं है। वह माता-पिता का ख्याल नहीं रख पाया।" तेज प्रताप ने कहा कि "जब महाकुंभ में आग लगी थी, तब पहले से क्यों नहीं भविष्यवाणी की।"