रणजी मैच में अजीब ड्रामा, आउट होने के बाद भी वापस लौटे अजिंक्य रहाणे, जानें पूरा मामला
मुंबई। रणजी ट्रॉफी 2024-25 का एलीट ग्रुप ए मैच 23 जनवरी से मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी में खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेला जा रहा है। शुक्रवार को इस मैच में अंपायरों द्वारा एक अनोखी घटना देखने को मिली। इस घटना ने घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग के मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसमें मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट होने के पांच मिनट बाद ही पवेलियन से वापस बुला लिया गया।
दूसरे दिन के खेल के दौरान मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट दिए जाने के बाद पवेलियन लौटते देखा गया। लेकिन पांच मिनट बाद उन्हें वापस मैदान पर बुलाया गया। यह फैसला थर्ड अंपायर द्वारा गेंदबाज उमर नजीर की नो-बॉल की पुष्टि के बाद लिया गया।
यह ड्रामा 25वें ओवर में शुरू हुआ, जब नजीर की एक शॉर्ट गेंद रहाणे के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। अंपायर ने तुरंत उन्हें आउट करार दिया और रहाणे पवेलियन लौट गए। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने आए।
लेकिन खेल में ट्विस्ट तब आया जब अंपायरों को थर्ड अंपायर से जानकारी मिली कि नजीर ने नो बॉल फेंकी है। इसके बाद अंपायरों ने शार्दुल ठाकुर को वापस भेज दिया और रहाणे को क्रीज पर वापस लौटने को कहा। रहाणे जो पहले ही पवेलियन से निकल चुके थे, थोड़ा असमंजस में पड़ गए और अंपायर से समझने की कोशिश की कि उन्हें नो बॉल चेक करने का इशारा किया गया है। लेकिन शोर के कारण रहाणे उस इशारे को सुन नहीं पाए।
हालांकि, अजिंक्य रहाणे की वापसी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। अगले ही ओवर में वे उमर नजीर की गेंद पर आउट हो गए। 26.1वें ओवर में उमर नजीर ने फुल डिलीवरी फेंकी और रहाणे ने इसे ऑफ साइड में ड्राइव कर दिया। जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने गेंद को शानदार तरीके से कैच किया और इस बार कोई दूसरा रिकॉल नहीं हो सका। रहाणे दूसरी पारी में 16 गेंदों में 44.44 की स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे।