वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कहर, 20 ओवर के मैच को मात्र 17 बॉल में कर दिया खत्म

वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कहर, 20 ओवर के मैच को मात्र 17 बॉल में कर दिया खत्म

नई दिल्ली। भारतीय टीम का आईसीसी अंडर 19 टी20 विश्व कप में धमाकेदार खेल जारी है। वेस्टइंडीज को मौजूदा चैंपियन ने 9 विकेट से हराने के बाद मलेशिया को 10 विकेट से रौंद डाला। वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में घातक गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी से भारत ने सुपर सिक्स में स्थान पक्का किया। मलेशिया की टीम को भारत ने डेब्यू पर हैट्रिक समेत 5 विकेट लेने वाली वैष्णवी शर्मा की घातक गेंदबाजी के दम पर महज 31 रन पर समेट दिया। इसके बाद 17 बॉल यानी 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर मुकाबला अपने नाम किया।

मेजबान मलेशिया के खिलाफ भारतीय कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। वेस्टइंडीज को 44 रन पर समेटने वाली भारतीय गेंदबाजी और भी घातक नजर आई। 25 रन बनाने से पहले ही मेजबान टीम के 5 बैटर वापस लौट चुके थे। 30 रन पर टीम ने अपने 6 विकेट ही गंवाए थे लेकिन वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रही वैष्णवी शर्मा ने हैट्रिक लेकर एकदम से मलेशिया के नीचले क्रम का सफाया कर दिया। वैष्णवी ने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 5 रन देकर 5 विकेट झटके। आयुषी शुक्ला ने 3 विकेट अपने नाम किए जबकि जोशिता को एक विकेट मिला।