'1 करोड़' रुपये के "बाल" हुए चोरी, बेंगलुरु से आ रही चोरी की यह अनोखी वारदात

नई दिल्ली। बेंगलुरु में चोरी की अनोखी वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। इस बार चोरों ने कोई कीमती गहने, कैश या गैजेट्स नहीं चुराए। बल्कि महंगे विग बनाने के लिए तैयार किए गए बाल पर ही हाथ साफ कर दिया। जिन्हें चीन,बर्मा और हांगकांग में एक्सपोर्ट किया जाना था। इनकी कीमत 90 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की बताई जा रही है।