'दिल की बातें' विषय पर शायरी एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन वृंदावन हाल में 02 अगस्त को

कौशल काव्य धारा साहित्यिक मंच का महत्वपूर्ण आयोजन
रायपुर। कौशल काव्य धारा साहित्यिक मंच द्वारा शहर के साहित्यिक जगत में एक खास रंग बिखेरने जा रहा है। आगामी शनिवार, दिनांक 2 अगस्त 2025 को, जब वृंदावन हाल के सभाकक्ष में सांय 3 बजे से 6 बजे तक 'दिल की बातें' विषय पर शायरी एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस गोष्ठी में प्रसिद्ध साहित्यकार गिरीश पंकज विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध विद्वान आचार्य अमरनाथ त्यागी करेंगे।
कार्यक्रम में शहर के अनेक साहित्य प्रेमियों, कवियों, शायरों और साहित्य साधकों के सम्मिलित होने की संभावना है। आयोजकों की ओर से सभी साहित्यकारों को इस भावनात्मक और रचनात्मक आयोजन में भाग लेने हेतु सादर आमंत्रित किया गया है और अनुरोध किया गया है कि सभी आमंत्रित अतिथि समय का विशेष ध्यान रखें ताकि कार्यक्रम निर्धारित समय में सफलतापूर्वक संचालित हो सके।
उक्त जानकारी साहित्यिक मंच कौशल काव्य धारा के अध्यक्ष डॉ जे के डागर " विद्यासागर" और प्रेस सचिव श्रीमती सुषमा पटेल द्वारा दी गई है!