नगरी में आज हमर संगवारी सम्मान समारोह कार्यक्रम

नगरी में आज हमर संगवारी सम्मान समारोह कार्यक्रम

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। नगर व्यवस्था समिति नगरी का तीन वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने पर दिनांक 25/02/2025/ दिन मंगलवार को हमर संगवारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें नगर के मार्गदर्शको का व नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि नगर पंचायत नगरी का सम्मान किया जाना है।
उक्त कार्यक्रम में रायपुर की आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति रात्रि 8.30 से होना है। स्थान - राजबाड़ा गांधी चौक नगरी। उक्त जानकारी नगर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नंद यादव ने दी।