नगरी में आज हमर संगवारी सम्मान समारोह कार्यक्रम

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। नगर व्यवस्था समिति नगरी का तीन वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने पर दिनांक 25/02/2025/ दिन मंगलवार को हमर संगवारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें नगर के मार्गदर्शको का व नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि नगर पंचायत नगरी का सम्मान किया जाना है।
उक्त कार्यक्रम में रायपुर की आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति रात्रि 8.30 से होना है। स्थान - राजबाड़ा गांधी चौक नगरी। उक्त जानकारी नगर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नंद यादव ने दी।