महाशिवरात्रि पर कर्णेश्वर धाम में उमड़ी भीड़

महाशिवरात्रि पर कर्णेश्वर धाम में उमड़ी भीड़

साकरा मानस परिवार द्वारा दिन भर शिव महिमा का गुण गान किया

ट्रस्ट ने कर्णेश्वर महादेव का किया रुद्राभिषेक

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट

नगरी। बुधवार को महाशिवरात्रि पर ऐतिहासिक कर्णेश्वर महादेव मंदिर देऊर पारा में सुबह से लंबी कतार दिखी ।बोल बम और हर हर महादेव के नारों से पूरा परिसर गूंजता रहा ।मन्दिर के सामने नारियल, धतूरा के फूल,अगरबत्ती, बेलपत्रों की दुकानें सजी रही ।महानदी और बालका के संगम में लोग डुबकी लगाकर शिव जी की आराधना की। महाशिवरात्रि पर ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों का धरती पर प्रकाट्य हुआ था और भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन उत्सव के रूप में मनाने की परम्परा है।कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट ने विधि विधान से पूजा अर्चना बेलपत्र, धतूरा, शमी,गंगा जल,दूध दही,चंदन,कनेर के फूल सहित शिव जी के प्रिय फूलो से की गई।रात्रि में रुद्राभिषेक कर महा आरती की ।ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने बताया कि भगवान शिव की रात्रि जिसे पूरा विश्व आस्था के साथ मनाता है कर्णेश्वर धाम जो ग्यारहवीं शताब्दी में राजा कर्णराज द्वारा निर्मित विभिन्न मंदिरों का समूह है यहाँ राम जानकी, गणेश भगवान आदि विराजित है गर्भगृह में विराजित शिवलिंग की महिमा अपरम्पार है निसन्तान दम्पति महा शिवरात्रि के दिन यहा जलाभिषेक कर अपनी याचना करते है।ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष निकेश ठाकुर ने बताया कि कर्णेश्वर धाम में प्रतिदिन पूजा अर्चना व आरती पुजारियों द्वारा की जाती है इसके अलावा यहा वर्ष भर धार्मिक व सामाजिक ,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते है माघ पुर्णिमा पर पांच दिवसीय मेला महोत्सव का आयोजन होता है।जिसमे इलाका सहित उड़ीसा, बस्तर के अनेको देवी देवताओं का आगमन होता है।महाशिवरात्रि पर साकरा मानस परिवार द्वारा दिन भर शिव महिमा का गुणगान किया।। कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा खीर वितरण किया गया।

पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू सहित अनेक नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने कर्णेश्वर महादेव का दर्शन कर क्षेत्र के विकास, सुख शान्ति की कामना की।ट्रस्ट ने सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया। ।इस दौरान संरक्षक कलम सिंह पवार ,ललित शर्मा,छबि ठाकुर,रामभरोसे साहू,योगेश साहू,मोहन पुजारी,भरत निर्मलकर, छबि ठाकुर,महेंद्र कौशल,हनी कशयप, उत्तम साहू,गगन नाहटा,रवि भट्ट,कमल डागा ,बबलू गुप्ता,नरसिंह मरकाम, दुर्गेश साहू,अनिरुद्ध साहू , डोमार मिश्रा,संतु साहू,टेश्वर ध्रुव, ईश्वर जांगड़े,प्रमेश निषाद,विनोद पूरी गोश्वामी, मनोहर मानिकपूरी,कुलेश साहू आदि की उपस्थिति रही।