विधायक चैतराम अटामी ने गृह ग्राम कासोली पहुँच किया मतदान

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा /गीदम। विधायक चैतराम अटामी त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान करने अपने गृह ग्राम कासोली पहुंचे। बूथ क्रमांक - 44 पटेल पारा कासोली- 1 पहुंचकर विधायक चैतराम अटामी ने अपने मत का प्रयोग किया। विधायक चैतराम अटामी ने कहा की लोकतंत्र के महापर्व के तहत त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में मेने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी सहभागिता निभायी है, आप सब भी अधिक से अधिक मतदान करें, नगरीय निकाय में सभी जगह भाजपा को प्रचंड जीत मिली है और अब पंचायत में भी ज्यादा से ज्यादा भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीतेंगे एवं पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा की सरकार बनेगी।