कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक हुई संपन्न

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक हुई संपन्न

आचार संहिता अवधि में विभागीय विकास कार्यों के प्रारंभ के पूर्व की जाने वाली
आवश्यक कार्यवाहियों को ’’अपडेट’’ रखें विभाग ताकि निर्वाचन के पश्चात कार्यों को तीव्रगति दिया जा सके- कलेक्टर
दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट 
दंतेवाड़ा। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में  समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नगरीय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के चलते आचार संहिता प्रभावशील है और इसके प्रभावी होने तक किसी भी नवीन विकास कार्यो का प्रांरभ नहीं किया जा सकता। इसके मद्देनजर इस अवधि के दौरान सभी विभाग कार्य से संबंधित विभागीय कागजी औपचारिकताओं को पूर्ण कर तैयार रखें। जिससे आचार संहिता हटने के पश्चात बिना विलंब किए  इन कार्यो के जमीनी क्रियान्वयन को तीव्रता से अंजाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने जिले के श्रमिकों द्वारा बाहरी क्षेत्रों में प्रवास होने की स्थिति में सुरक्षित प्रवास जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि अन्य क्षेत्रों में रोजगार हेतु प्रवास करने वाले जिले के श्रमिकों की सुरक्षा जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। अतः संबंधित विभाग पलायन करने वाले श्रमिकों की संपूर्ण जानकारी रखें ताकि अन्यत्र किसी भी प्रकार के समस्या होने पर तात्कालिक राहत दिया जा सकें। इसके साथ ही सभी पंचायतों में श्रमिकों के लिए नए जगह की जानकारी, वेतन, काम का समय, काम की जगह तथा कंपनी या संस्था की जानकारी, आवश्यक पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, श्रमिक कार्ड, मतदान कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, एटीएम, को साथ रखने, परिवार से संपर्क, जैसी पुख्ता जानकारियां के संबंध में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी उन्होंने कहा। इस संबंध में कार्य स्थल पर आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 91 93027-06669 भी जारी किया गया है। 

इसके साथ ही बैठक में विद्युत वितरण विभाग से ग्राम पंचायत जंगमपाल में नये विद्युत कनेक्शन लगवाने, ग्राम पंचायत कारली में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम मोफलनार के नयापारा में विद्युत लाईन विस्तार करने, उद्यानिकी विभाग से जिले में कृषकों को हाइब्रिड सब्जी मिनिकिट वितरण हेतु डीएमएफ मद से स्वीकृति, लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत बैलाडीला मार्ग के कि.मी. 123/2-4 से बस स्टैंड तक 2 लेन से 4 लेन में गौरव पथ मार्ग का निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत फुलनार में रपटा पुलिया के स्थान पर नया नया पुलिया निर्माण की स्वीकृति कराने, किरंदुल, बचेली मुख्य मार्ग की तत्काल मरम्मत और पुननिर्माण, कड़मपाल में पुलिया निर्माण जैसे अन्य विभागों से संबंधित प्रकरणों पर भी कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में  जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।