वसुंधरा कॉलोनी में की गयी लिंगेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा

महिलाओं एवं कन्याओं द्वारा निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा। जिला मुख्यालय जांजगीर के वार्ड नं 19 विद्या नगर के वसुंधरा कॉलोनी में नवनिर्मित शिव मंदिर में लिंगेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर परिसर से नहर पुल तक महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। नहर के बहते पानी से जल भर कर कलश यात्रा पुनः मंदिर परिसर पहुँची। जहाँ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पंडित आदित्य तिवारी द्वारा भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना करवा गया। प्राण प्रतिष्ठा में उपस्थित कालोनीवासियों को पंडित द्वारा भगवान शिव की महत्ता एवं महाशिवरात्रि के बारे कथा सुनाते हुए कहा कि महाशिवरात्रि शिव और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक है। फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवजी ने वैराग्य का त्याग कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया और माता पार्वती से विवाह किया। इसी कारण, हर वर्ष शिव-गौरी के विवाह उत्सव के रूप में महाशिवरात्रि का आयोजन किया जाता है। इस दिन मंदिरों में शिव विवाह का समारोह आयोजित किया जाता है, जहां भक्त शिवजी की बारात निकालते हैं और शिवरात्रि की रात का विशेष महत्व होता है। महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती और भगवान शिव की विधि पूर्वक पूजा एवं जलाभिषेक करने से यह मान्यता है कि सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति स्थापित होती है। शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजा में कालोनी के तोरण राठौर, हेमलाल साहू, मुकेश मानिकपुरी, धनंजय राठौर, मंजूला सिंह, सारिका सिंह, चांदनी सिंह, सीमा राठौर, रेखा सिंह, निशु सिंह, रोशनी साहू, बजरंग यादव सहित कालोनीवासी जुटे हुए थे।