विंबलडन 2025: Jannik Sinner ने अल्काराज को हराकर पहला खिताब जीता, बने विश्व चैंपियन

नई दिल्ली। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी Jannik Sinner ने रविवार को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में पिछले दो बार के विजेता कार्लोस अल्काराज को को हराकर पहली बार विंबलडन जीता और चैंपियन बने। उन्होंने सेंटर कोर्ट पर हुए फाइनल में कार्लोस अल्काराज़ को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया।