IPL में इतिहास रचने के बाद RCB बनी सबसे कीमती टीम, ब्रांड वैल्यू में CSK और MI को पछाड़ा!

नई दिल्ली। "रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीता, और इसी के साथ फ्रेंचाइज़ी की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, RCB अब आईपीएल की सबसे कीमती टीम बन गई है। निवेश बैंक हुलिहान लोके की रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी की ब्रांड मूल्य 26.90 करोड़ डॉलर (लगभग 2,240 करोड़ रुपये) पहुंच गई है, जिससे उसने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई द्वारा संचालित इंडियन प्रीमियर लीग का कुल मूल्य भी 13.8% की वृद्धि के साथ 3.90 अरब डॉलर हो गया है। वहीं एक व्यवसाय के रूप में लीग की कीमत 12.9% बढ़कर 18.5 अरब डॉलर दर्ज की गई है।"