गोगांव में नकाबपोशों ने घर में घुसकर की दिनदहाड़े लूट

रायपुर (चैनल इंडिया)। राजधानी के गोगांव क्षेत्र में एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। यह घटना गोगांव स्थित सुकराम नगर सर्वेंट कॉलोनी की है, जहां गुजरात आइस फैक्ट्री में काम करने वाली टिकेश्वरी चौहान को नकाबपोश डकैतों ने निशाना बनाया।
पीडि़ता टिकेश्वरी चौहान किसी रिश्तेदार की शादी से वापस लौटी थीं और घर पर अकेली थीं। दोपहर करीब 2:30 बजे, कुछ नकाबपोश डकैत अचानक उनके घर में घुस आए। बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाते हुए उनके हाथ-पैर और मुंह बांध दिया और पौन घंटे तक लूटपाट की। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने पीडि़ता को बदहवास हालत में पाया। होश में आने के बाद टिकेश्वरी चौहान ने पूरी घटना पुलिस को बताई। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।