ऑटो एक्सपो में दो न्यू मॉडल की हुई लांचिंग, अब तक हो चुकी है 6864 वाहनों की बिक्री

ऑटो एक्सपो में दो न्यू मॉडल की हुई लांचिंग, अब तक हो चुकी है 6864 वाहनों की बिक्री

0- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम राकेश सिन्हा रहे आज के स्पेशल गेस्ट

0- ब्लड डोनेशन कैम्प में 47 यूनिट ब्लड हुआ डोनेट

रायपुर। ऑटो एक्सपो में शनिवार से ऑटोमोबाइल कंपनियों ने नए मॉडलों की लांचिंग शुरु की है,आज रायल इनफील्ड स्क्रैम 450 बाइक व हुंडई क्रेटा ईवी की लांचिंग की गई है। दोनों के फीचर इतने बेहतरीन है कि लांचिंग के दौरान एक्सपो में मौजूद लोगों ने इन मॉडलों को खूब सराहा। आज एक्सपो में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम

राकेश सिन्हा स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए। बता दें कि एसबीआई एक्सपो के मुख्य स्पांशर भी हैं। शुक्रवार को ऑटो एक्सपो में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन भी किया गया था जिसमें 47 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। साइंस कॉलेज मैदान में 15 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित एक्सपो में हर दिन वाहनों की बिक्री व बुकिंग शानदार हो रही है। 3 हजार से लेकर 12 लाख रुपए तक का फायदा आजीवन रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट के चलते कस्टमर को मिल रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी विजिटर्स जमकर आनंद ले रहे हैं। कल गणतंत्र दिवस है इसलिए भक्ति थीम पर होगा पूरा इवेंट। 

कैलाश खेमानी ने बताया कि ऑटो एक्सपो में 24 जनवरी का जो आंकड़ा रहा एक्सीवोटेड आर-10, गुड्स व ओमनी-61. मैक्सी केब, एम कैब, एम कार-398, मोटरसाइकल मोपेड-182, थ्री व्हीलर्स-0, टोटल 651 वाहनों की रही। वहीं आरटीओ को टैक्स से मिले 27475257 रुपए। अब तक एक्सपो में कुल 6864 वाहनों की बिक्री हो चुकी है जिससे टैक्स के रूप में आरटीओ को मिले हैं 320641057 रुपए। खेमानी ने बताया कि वाहनों की बिक्री के अलावा एक्सपो में पार्टिसिपेट करने वालों ने सेवाभावी कार्यों के प्रति अपनी सहभागिता निभाते हुए ब्लड डोनेशन कैम्प का भी आयोजन किया जिसमें कुल 47 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ।

शनिवार शाम से ऑटो एक्सपो में नए माडलों की लांचिंग शुरु हुई, जिसमें रॉयल इनफील्ड स्क्रैम 450 बाइक व हुंडई क्रेटा ईवी की लांचिंग हुई। इनकी खूबियों के बारे में अवगत कराया गया कि हुंडई क्रेटा की मार्केट में जबरदस्त डिमांड है, यही वजह है कि अब कंपनी ने इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक अवतार को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। क्रेटा इलेक्ट्रिक में लेवल 2 एडीएएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग्स, ऑटो हिल कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, व्हीकल स्टैबलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और चाइल्ड सीट (आईएसओफिक्स) सपोर्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि केवल 7.9 सेकेंड में ही क्रेटा इलेक्ट्रिक 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेती है। इस गाड़ी में नॉर्मल, इको और स्पोर्ट्स तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं।

वहीं रॉयल इनफील्ड स्क्रैम 450 बाइक में कई एक्सेसरीज लगाई गई हैं, जबकि बॉडीवर्क वही है। गोल हेडलाइट के ऊपर एक छोटा पारदर्शी वाइजर है, जिसके बाद बार-एंड मिरर के साथ एक फ्लैट चौड़ा हैंडलबार है। स्प्लिट सीट और स्टबी एग्जॉस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि दोनों तरफ एक टॉप बॉक्स और पैनियर माउंट जोड़े गए हैं। स्क्रैम 450 में भी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड 450 सीसी इंजन है। इसकी मजबूती व लुक की खूबसूरती फीचर के साथ चार चांद लगाते हैं इसलिए युवाओं के बीच इसकी खासी मांग रहेगी।