भारतमाला प्रोजेक्ट पर गरमाया सदन, अगले हफ्ते होगी विस्तार से चर्चा

विधानसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश
इसी मामले में जगदलपुर निगम कमिश्नर हुए हैं सस्पेंड
रायपुर (चैनल इंडिया)। विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया, जिसमें राजस्व और आपदा प्रबंधन से जुड़े सवालों के बीच भारतमाला प्रोजेक्ट पर विवाद छिड़ गया। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू हुई, लेकिन नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत द्वारा उठाए गए मुद्दे ने कार्यवाही का रुख बदल दिया।
डॉ. महंत ने कहा कि उन्हें सुबह 10:30 बजे ही भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़े सवाल का जवाब मिला। इस पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रश्नकाल से पहले जवाब मिलना संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है और उन्होंने सदन से उचित व्यवस्था की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस मुद्दे पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रश्नकाल से पहले जवाब मिलना सही परंपरा नहीं है। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिए कि प्रश्नों के जवाब गंभीरता और समयबद्धता से दिए जाएं।
डॉ. रमन सिंह ने घोषणा की कि अगले हफ्ते भारतमाला प्रोजेक्ट पर सदन में विस्तृत चर्चा आयोजित की जाएगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर विपक्ष और सत्ताधारी दल के बीच गर्मा-गर्मी देखी जा रही है, जिससे आगामी सत्र में भी इस मुद्दे पर तकरार बढऩे की संभावना है। उल्लेखनीय है कि भारतमाला प्रोजेक्ट में जमीन का मुआवजा बांटे जाने में गड़बड़ी करने के आरोप में राज्य सरकार ने मंगलवार को ही जगदलपुर नगर निगम के आयुक्त निर्भय कुमार साहू को निलंबित किया है।