शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू ने एजाज ढेबर से सात घंटे पूछताछ की

रायपुर (चैनल इंडिया)। शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर और परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया था। सात घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। ईओडब्ल्यू ने एजाज ढेबर को नोटिस भेजकर तलब किया था। जिसके बाद वो अपने वकील के साथ पहुंचे थे।
जनवरी 2024 में ईडी ने राज्य की जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू में एफआईआर दर्ज कराई थी। ईडी ने अपने आवेदन में कहा था कि, तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के तत्कालीन एमडी एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले को अंजाम दिया है। ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू करते हुए डुप्लीकेट होलोग्राम का खुलासा किया था। अनवर ढेबर की जमीन खोदकर बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट होलोग्राम जब्त किए गए थे। लेकिन एजेंसी ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके करीबी रिश्तेदारों को तलब किया है।