एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली एजेंसी पर आईटी का छापा

एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली एजेंसी पर आईटी का छापा

रायपुर। प्रदेश में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। कंपनी के अवंति विहार स्थित ऑफिस के अलावा घर समेत कई ठिकानों पर बुधवार को सुबह से पहुंची 8 से 10 अधिकारियों की टीम दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद-फरोख्त में गड़बडिय़ों और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग इस छापेमारी के दौरान सभी संदिग्ध लेन-देन और संपत्तियों की बारीकी से जांच कर रहा है।