होमियोपैथी के क्षेत्र में योगदान देने वाले दिग्गज हुवे दिल्ली में सम्मानित : डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी

नई दिल्ली/रायपुर। 4 मार्च को बर्नेट होमियोपैथी प्राइवेट लिमिटेड ने होमियोपैथी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले चिकित्सकों का ताज महल नई दिल्ली में प्रतिष्ठित सम्मान समारोह होमियोपैथी पुरोधा सम्मान का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में होमियोपैथी के क्षेत्र में पिछले एक दशक से कार्य कर रायपुर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहे डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी को होमियोपैथी चिकित्सा के प्रति निष्ठा, सेवा भाव व मरीजों के उपचार में आश्चर्यचकित परिणाम को देखते हुए यह सम्मान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व केन्द्रैय मंत्री अश्विनी चौबे, सांसद मनोज तिवारी, सांसद राजेश वर्मा, संचालक बर्नेट होमियोपैथी डॉ नीतीश दूबे जी द्वारा दिया गया।
डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी इससे पहले कई बार दुबई रायपुर, बिलासपुर, नागपुर, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, कोलकाता, जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों सम्मानित हो चुके है। कोरोना काल में इनके होमियोपैथी उपचार का लोहा पूरा छत्तीसगढ़ मान चुका है। जहां इन्होंने बिना मास्क ग्लव्स और सैनिटाइज़र के मरीज़ को छूकर होमियोपैथी दवाईयो के ज़रिए पॉजिटिव मरीजों को ठीक किया था और लगभग 40000 लोगो को निःशुल्क (प्रिवेंटिव)दवाई भी बाटी थी।
कार्यक्रम में देश भर के 150 चिकित्सकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ,केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ,पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ,सांसद मनोज तिवारी ,सांसद राजेश वर्मा , मंदिरा बेदी, आशीष विद्यार्थी , प्रसिद्ध कवि मनोज मुन्तज़िर ,होमियोपैथी कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पिनाकिन त्रिवेदी ,डॉ रामजी सिंह, सी आर पी एफ के विशिष्ट महानिदेशक सुनील झा समेत देश के कई प्रख्यात हस्तियाँ शामिल रही। बर्नेट होमियोपैथी के संस्थापक डॉ नीतीश चंद्र दूबे ने इस आयोजन का नेतृत्व किया।