नगरी के हृदय स्थल बंजरग चौक में भाजपा प्रदेश महामंत्री व नवनिर्वाचित महापौर धमतरी रामू रोहरा का शानदार स्वागत

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक नगरी में भाजपा प्रदेश महामंत्री, नवनिर्वाचित महापौर रामू रोहरा जी को केला से तौला गया व शानदार तरीके से नारे लगाते हुए लोगों ने स्वागत सम्मान किया इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, महेंद्र पंडित भाजपा के वरिष्ठ,पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, पिंकी शिवराज शाह, नागेन्द्र शुक्ला पूर्व महामंत्री भाजपा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी बलजीत छाबड़ा,पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी अजय नाहटा, विकास बोहरा,कमल डागा भाजपा के वरिष्ठ नेता,खेमेन्दर साहु, नरगिस मरकाम, सहित सभी नवनिर्वाचित पार्षद शामिल रहे।