सांकरा क्षेत्र युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निर्वाचित हुये खिलावन पटेल, उपाध्यक्ष बने राजू पटेल, सचिव पोखन पटेल और कोषाध्यक्ष मनोनीत हुए बेदन पटेल

सांकरा क्षेत्र युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निर्वाचित हुये खिलावन पटेल, उपाध्यक्ष बने राजू पटेल, सचिव पोखन पटेल और कोषाध्यक्ष मनोनीत हुए बेदन पटेल

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। कोसरिया मरार पटेल समाज ग्रामीण सांकरा क्षेत्र युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। पूर्व में जो भी युवा प्रकोष्ठ सांकरा क्षेत्र के पदाधिकारी थे, अध्यक्ष द्वारा नियम तह युवा प्रकोष्ठ का जो गठन था इन्हें भंग कर नया 28 फरवरी 2025 से तीन वर्ष के लिए नया गठन किया गया।

नव  निर्वाचित पदाधिकारी सांकरा क्षेत्र युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष खिलावन पटेल, उपाध्यक्ष राजू पटेल, सचिव पोखन पटेल, कोषाध्यक्ष बेदन पटेल चयन सर्वसम्मति से किया गया इस मौके पर कोसरिया मरार पटेल समाज सिहावा राज अध्यक्ष कन्हैयालाल कौशल, पटेल समाज ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम लाल पटेल, एवं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्र सांकरा, सहित युवा प्रकोष्ठ पटेल समाज सदस्य तीरथ पटेल, ऋषि पटेल, संदीप पटेल, मनोज पटेल, खेमन पटेल, दुर्गेश पटेल,केशव पटेल,मिलेन्दर पटेल, दुर्गेश पटेल,पालेश पटेल, रूद्रेश्वर पटेल, मनीष पटेल, गोलू पटेल, गजेन्द्र पटेल, भावेश पटेल, देवेन्द्र पटेल,खमेश पटेल, चंद्र पटेल, हुकमी चंद पटेल, परमानंद पटेल, तोषक पटेल, दुर्गेश पटेल,सेवक पटेल, रूपेश पटेल, गुड्डू पटेल, रूद्रेश्वर पटेल, रवि पटेल, सहित बड़ी संख्या में युवा प्रकोष्ठ के युवा साथी उपस्थित थे।