इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ ये धुरंधर खिलाड़ी

नई दिल्ली। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान के तीन शहरों (लाहौर, रावलपिंडी, कराची) और दुबई में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। जबकि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से खेलेगी।
चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। युवा ऑलराउंडर जैकेब बेथेल हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने कटक में भारत के खिलाफ हुए दूसरे वनडे के बाद इस बात की पुष्टि की। कटक वनडे में भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की थी।
जोस बटलर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। यह उनके लिए वाकई निराशाजनक है। उन्होंने पिछले मैच में अच्छा खेला और वह वाकई शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। इसलिए, यह दुखद बात है कि चोट के कारण वह बाहर हो जाएंगे।'