इन दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट; आ गई तारीख और समय

इन दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट; आ गई तारीख और समय

नई दिल्ली। उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे इसको लेकर भक्त इंतजार कर रहे हैं। अब कपाट खुलने के तारीख और समय का ऐलान हो गया है। बताया गया कि 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई को प्रातः 7 खुलेंगे।

बाबा के शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तिथि घोषित हुई। इस दौरान केदारनाथ रॉवल भीमशंकर लिंग भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारी तेज हो चुकी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम निर्देश दे चुके हैं।

वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बीते दिनों जानकारी दी थी। सोशल मीडिया पेज के जरिए दी गई जानकारी में बताया गया था, 'श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025 को ब्रह्ममुहुर्त में प्रात 6 बजे खुलेंगे। आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई। जय बदरी विशाल!'

30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत
तब मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया था कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि बुधवार 26 फरवरी को पंचांग गणना पश्चात तय होगी। वहीं श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आज सुबह समारोह शुरू चुका है। इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल (अक्षय तृतीया) से होगी. इसकी तैयारी की जा रही है।

चारधाम यात्रा को लेकर हुई बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की। स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल सुविधाओं का विस्तार पर बात की गई है। वहीं यातायात समेत तमाम सुविधाओं को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया है।

बता दें कि बीते साल नवंबर में केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हुए थे। शीतकाल के दौरान दोनों ही धामों के कपाट बंद रहते हैं।