सड़क-सुरक्षा को लेकर सीएम योगी का बड़ा आदेश, अब सड़क किनारे नहीं मिलेगी शराब

Chief Minister Yogi Adityanath

सड़क-सुरक्षा को लेकर सीएम योगी का बड़ा आदेश, अब सड़क किनारे नहीं मिलेगी शराब

नई दिल्ली। हाल ही में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि, 'प्रदेश में एक्सप्रेस-वे एवं हाईवे के किनारे शराब की दुकानें बिल्कुल न हो।' मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'अक्सर यह देखा गया है कि शराब की दुकानों के साइनेज बोर्ड बहुत बड़े होते हैं, इन्हें छोटा किया जाए।' मुख्यमंत्री ने रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह आदेश दिए।

सीएम ने सड़क दुर्घटनाओं के वार्षिक आंकड़ों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। सीएम ने कहा कि दूसरे प्रदेश से आने वाले बिना परमिट के वाहनों को बॉर्डर पर रोकें जाए। सीएम योगी ने कहा कि ट्रासंपोर्ट एसोसिएशन एवं व्हीकल एसोसिएशन से संवाद स्थापित कर यह सुनिश्चित कराएं कि लंबी दूरी के वाहनों पर दो ड्राइवर हों। इससे भी दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। इसी के साथ सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि एक्सप्रेस-वे एवं हाइवे पर क्रेन, पेट्रोलिंग वाहन और एंबुलेंस की संख्या बढ़ाएं।